खेत में बछड़ा घुसने पर खेत मालिक ने ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा; आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 02:54 PM (IST)
हांसी (संदीप): हांसी में खेत में चरने के लिए घुसे बछड़े को खेत मालिक ने अपने ट्रेक्टर से बांधकर सड़क पर घसीट दिया। जब खेत मालिक गांव में बछड़े को घसीटता हुआ पहुंचा, तो गली में बैठे एक युवक ने इसकी वीडियो बना ली, जिसके बाद युवक द्वारा वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डाला गया है।
वीडियो को स्थानीय विधायक विनोद भयाना, एमपी, अनिल विज और मुख्यमंत्री को टैग किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद गौरक्षा दल ने इसकी शिकायत हांसी सदर थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर के पीछे बछड़े को बांध कर गली से घसीटता हुआ लेकर जा रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक गांव का नाम रामपुरा बता रहा है।
वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में जिला अध्यक्ष गौरक्षा दल हरियाणा के अनिल आर्य ने बताया है कि उनके एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की वीडियो के बारे जानकारी दी थी। जिसके बाद उनकी टीम ने गांव जाकर पूरी जानकारी ली। गांव के एक युवक ने गाय के बछड़े के साथ इस प्रकार का अत्याचार किया है।