पानीपत के कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, फुट-फुट कर रोया मालिक, फायर ब्रिगेड पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:36 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में सुताना रोड पर वेस्ट कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगी गई। इस भीषण आग से गोदाम भी ढह गया। अपनी आंखों के सामने गोदाम को जलता देख गोदाम मालिक फुट-फुट कर रोने लगा। इस आग से करीब ढाई करोड़ का नुकसान हो गया। वहीं गोदाम मालिक ने दमकल विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार थर्मल स्थित सुताना रोड पर वेस्ट कपड़े के गोदाम 10 से 15 दिन पहले ही शुरू किया था। बुधवार शाम अचानक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की गोदाम की चारदीवारी भी ढह गई। जैसे ही आग का पता लगा तो मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गोदाम मालिक ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयंकर रूप धारण ले चुकी थी।
फायर ब्रिगेड समय पर न आने का आरोप
वहीं गोदाम मालिक प्रवीण अग्रवाल फायर ब्रिगेड टीम पर लापरवाही का आऱोप लगाया है। उन्होनें कि गाड़ियां टीम पर आती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)