नहरी पानी को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश में चचेरे भाइयों ने पीटा किसान, FIR दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 11:25 AM (IST)
गोहाना : कथूरा गांव में पानी को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश में किसान की रास्ता रोककर डंडे से पिटाई कर दी गई। किसान ने चचेरे भाइयों पर आरोप लगाते हुए बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कथूरा गांव निवासी जगदीप ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। करीब एक महीने पहले उसकी गांव के ही जस्सू के साथ पानी को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसका आपसी भाईचारे में निपटारा भी हो गया था। इसके बाद वह 16 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था।
जब वह गांव के ही एक किसान के खेत के पास पहुंचा तो सामने से बाइक पर आ रहे जस्सू ने उसका रास्ता रोक लिया। वह उससे कहने लगा कि पानी का क्या करना है। उसी समय वहां जस्सू के चाचा का लड़का सुमित भी मौके पर आ गया। जस्सू के कहने पर सुमित ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जस्सू ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
उसने बचाव के लिए शोर किया तो वहां खेत के पड़ोसी आ गए, जिन्हें देखकर दोनों उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे चिकित्सक ने बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।