आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, 11 किलो वजन हुआ कम, हाल जानने पहुंचे अधिकारी
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 07:09 PM (IST)
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज यानी सोमवार को 14वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा। बता दें आज तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण जगजीत सिंह डल्लेवाल स्टेज पर नहीं आ सके। डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर 124/95, शुगर 93, पल्स 87 और वजन 11 किलो कम हो चुका है।
डल्लेवाल की तबीयत जानने पहुंचे अधिकारी
आज पटियाला रेंज के डीआईजी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत का पता लेने के लिए मोर्चे पर पहुंचे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यह आर-पार की लड़ाई है और MSP गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। किसान नेताओं ने बताया कि आज दोनों मोर्चों के आह्वान पर देशभर में सांसदों के घरों के बाहर किसानों ने 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई और सांसदों से सवाल पूछा कि वे संसद में MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?
अलीगढ़ में किसानों को घरों में किया नजरबंद
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किसानों को घरों में नजरबंद किया गया, ताकि वे सांसद के घर के बाहर धरना न दे सकें। किसान नेताओं ने बताया कि कल खनौरी बॉर्डर पर कोई भी किसान खाना नहीं खायेगा और 11 दिसंबर को मोर्चे की मजबूती एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए देशभर में सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना की जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)