VIDEO: किसान नेता चढ़ूनी DFSC के अधिकारी को मारा थप्पड़, 25 किसान हिरासत में, धान खरीद को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:13 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : धर्मनगरी में धान खरीद अनियमितताओं को लेकर भाकियू और प्रशासन आमने सामने आ गए। आज भारी संख्या में किसान डीसी ऑफिस के बाहर लघु सचिवालय के सामने धान की उठान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग राजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में गुरनाम चढ़ूंनी सहित करीब 20 -25 किसानों को हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन चुप्पी बनाए हुए है। किसान नेता चढ़ूनी को हिरासत में लिए जाने के बाद किसानों ने झांसा थाने में इकट्ठे होने की कॉल दी है।
जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान (जीरी) लादकर लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन पर धान की खरीद न करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से लघु सचिवालय पर एकत्र होने की अपील भी की।
गिरफ्तारी से पहले चढ़ूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) को थप्पड़ जड़ दिया और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि DFSC ने न तो उनकी आढ़त की दुकान के लिए और न ही उनकी स्वयं की धान के उठान के लिए रिलीविंग ऑर्डर (RO) जारी किया। उन्होंने प्रशासन पर किसानों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और धान की खरीद व उठान में मनमानी का आरोप लगाया।
इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन पिहोवा इकाई ने चढ़ूनी का समर्थन करते हुए प्रशासन पर निशाना साधा। इकाई के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं और धान में नमी के बहाने कट लगाकर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
किसान नेताओं का कहना है कि कई स्थानों पर किसानों ने धरना देकर ही खरीद प्रक्रिया शुरू करवाई, फिर भी कई जगहों पर धान का उठान अभी भी रुका हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि "नमी" के नाम पर सेटिंग और कमीशन का खेल चल रहा है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।