किसान आंदोलन को मिला लॉस वेगास की एनआरआई इंडियन कम्युनिटी का सपोर्ट, 4 ट्रक रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 04:57 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): लगभग 35 दिनों से दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों की संस्थाओं से भी सहयोग मिलने लगा है। एनआरआई इंडियन कम्युनिटी लॉस वेगास के सहयोग से निरवैर खालसा ऐड संस्था ने किसानों के लिए जरूरत के सामान के 4 ट्रक यमुनानगर से दिल्ली किसान आंदोलन के लिए रवाना किए। एक ट्रक में सारी जरूरत का सामान है, बाकी तीन ट्रकों में सर्दी से बचने के लिए लकड़ी भेजी गई है, जिसका प्रयोग लंगर बनाने और सर्दी से बचने के लिए किया जाएगा। 

PunjabKesari, Haryana

निरवैर खालसा ऐड टीम के सदस्य ने बताया कि ये यूएसए लॉस वेगास के समर्थन से सिंघु बॉर्डर में जहां किसान आंदोलन चल रहा है। वहां हमने एक ट्रक में गर्म कपड़े, जुराबें, इनर, पेस्ट, शाल, आयल अन्य दस से बारह आइटम्स लेकर जा रहे हैं। हम वहां जाकर एक छोटा सा मिनी माल बनाएंगे। इस मिनी माल से जिसे भी जो जरूरत हो सामान ले सकेगा। हम इस आंदोलन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static