टिकरी बॉर्डर से वापस लौट रहे किसान की हार्ट अटैक से मौत, दो बच्चों का पिता था मृतक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:29 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से अपने गांव समैंन वापस लौट रहे किसान की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव समैंन निवासी 42 वर्षीय शमशेर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव समैन निवासी शमशेर 23 जनवरी को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर गया था। रात्रि के समय जब वह अपने घर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद अस्पताल में लाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शमशेर के तीन भाई है तथा उसके दो बच्चे हैं। शमशेर गांव में लगभग दो एकड़ जमीन पर खेती करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static