20 साल पुरानी हत्या का लिया गया बदला, किसान को गोलियों से भूना... बेटे को भी किया घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:11 AM (IST)

पलवल : पलवल के काशीपुर में चार-पांच हमलावरों ने खेतों से पशुओं का चारा लेकर आ रहे 55 वर्षीय बिजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनके बेटे सचिन पर भी गोलियां चलाईं, जिससे वह जख्मी हो गया। पड़ोसियों ने उसकी जान बचा ली। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि बिजेंद्र पर यह हमला 20 साल पुरानी रंजिश के कारण की गई है। बिजेंद्र हमलावरों में से एक आरोपी के पिता की हत्या का आरोपी था। इस केस में वह जेल भी जा चुका था।

 
काशीपुर गांव का रहने वाला बिजेंद्र सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान पुरानी रंजिश में गांव के ही दीपांशु, तुषार, गौरव और अन्य युवकों ने खेतों के रास्ते में उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद सभी हमलावर गांव पहुंचे और बिजेंद्र के पुत्र सचिन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सचिन किसी तरह जान बचाने के लिए पड़ोसियों के घर में घुस गया। इसके बाद ग्रामीणों के एकत्रित होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों के छर्रे लगने से सचिन भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद बिजेंद्र के शव और घायल सचिन को  


करीब 20 साल पहले बिजेन्द्र पर दीपांशु के पिता पप्पू की गोली मारकर हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में बिजेंद्र सात साल की सजा काटकर आया था। पिता की हत्या की टीस हर समय दीपांशु के मन में रहती थी। दीपांशु ने 20 साल बाद अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static