बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की बर्बाद हुई फसलें, मुआवजे के लिए सड़क पर लगाया जाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:24 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया ): जिले में लगातार बारिश की वजह से किसानों की फसले बर्बाद हो गई है। फसलों की गिरदावरी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कनीना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अटेली एसएचओ दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उनसे जाम खोलने का अनुरोध किया, लेकिन लोगों ने उच्च अधिकारियों की आने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक नरेश यादव भी धरना स्थल पर पहुंच गए और 35000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार राजेश कुमार की आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया।
बता दें कि जिले में एक सप्ताह से लगातार बारिश की वजह से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिसे लेकर किसान काफी सदमे है और वह सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की मांग की अनुसार रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारीओं को सौंप दिया गया है। उपायुक्त ने कल फसल गिरवादारी के लिए आदेश दिए हैं। जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)