खराब फसल का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों में रोष, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 04:14 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में खराब फसल का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों का धरना पिछले 22 दिन से चल रहा है। किसानों ने फसल बीमा कंपनी के खिलाफ गुस्सा फूटा हुआ है। किसानों ने अपनी खराब फसल के बीमा का मुआवजा नहीं मिलने पर पीएम का पुतला फूंका है।
किसानों ने आरोप लगाया की फसल बीमा कंपनी मोदी के दोस्त अंबानी की कंपनी है। किसानों के फसल बीमे का प्रीमियम काट लिए जाने पर भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को खराब फसल का मुआवजा दे। वहीं किसानों के आंदोलन पर सत्यवान नरवाल ने कहा हमारी MSP की मांग है, किसान एकजुट है ट्रैक्टर मार्च निकाला है अभी हम सरकार को समय देना चाहते हैं अगर सरकार ने किसान की मांगे मानी तो किसान दिल्ली कूच जरूर करेगें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)