भाजपा सरकार में किसानों को न मुआवजा मिल रहा और न ही एमएसपी: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:20 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश में किसान अपनी फसल धान, मूंग,बाजरा बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार की नाकामी की वजह से मंडियों के अन्दर फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एमएसपी के नाम पर केवल झूठा दिखावा किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अकेले करनाल जिले में 100 करोड़ से ऊपर का धान घोटाला सरकार की आंखों के सामने हुआ है और इसके बावजूद सरकार मौन है। वे रविवार को जींद और हिसार जिले के दौरे के ग्रामीणों से रूबरू थे।
 
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डीएपी और यूरिया के लिए किसानों को लाइनों में लगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद के लिए किसान को अपनी जमीन की फर्द पोर्टल पर लगानी पड़ रही है। ऐसे में आज किसान प्रदेश में असहाय महसूस कर रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले दो माह से नलवा, नारनौंद, बरवाला, उकलाना और हांसी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भरा हुआ बरसात का पानी अभी तक सरकार खेतों से नहीं निकाल पाई है। इन हालातों में किसान अपनी अगली फसल की बिजाई कैसे करेगा ?
 
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं और किसान, व्यापारी व आमजन त्रस्त है। ऐसे में प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि हांसी-बरवाला रोड पिछले कई महीनों से बंद पड़ी था और कोई सुध लेने वाला ही नहीं है। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मदनहेड़ी गांव में रूस की सेना में तैनात सोनू श्योराण के निधन पर शोक जताने पहुंचे और कहा कि आज रोजगार न होने की वजह से युवा देश से पलायन कर रहे है, जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का फेलियर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static