Ambala: बिजली की जबरदस्त किल्लत से परेशान किसान, प्रदर्शन करते हुए अन्नदाताओं ने रोया अपना दु:खड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:47 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बिजली की जबरदस्त किल्लत से परेशान किसानों ने आज अंबाला शहर में बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि बिजली मात्र दो ढाई घंटे आ रही है जबकि इनके इलाके में मक्की,  सूरजमुखी, गन्ना और बारसीन है जो सूख रही हैं। दो ढाई घंटे जो बिजली आती है उसमें भी आधे घंटे का ज़ीरो कट लग जाता है।  

किसानों ने आरोप लगाया कि जो बिजली दी जाती है वह भी रात को 2 से 4 या 2 से 5 के बीच में दी जाती है, जो किसी काम की नहीं है। किसान नेता ने कहा कि आज हम बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए हैं और हमारी मांग है कि हमें हरियाणा सरकार के शेड्यूल के अनुसार दिन में 8 घंटे बिजली दी जाए। इसके लिए आज हम एक लिखित दरखास्त बिजली विभाग के आला अधिकारी को भी दे रहे हैं, जिससे सारी फसल सूखने की कगार पर है। 

किसानों ने रोया अपना दु:खड़ा

बिजली विभाग में प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जब गेहूं की फसल 6 फुट खड़ी थी, तब 8 घंटे बिजली दी जा रही थी, लेकिन अब जब सभी गाँवों की फसल कट चुकी है तो यह मात्र दो से तीन घंटे बिजली दे रहे हैं। किसानों ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि बीते 3 दिन से उनका एक भी खेत पानी से नहीं भरा है। लिहाजा उन्होंने इंडस्ट्री एरिया पिखनी पावर हाउस  से 8 घंटे बिजली सप्लाई की मांग की है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static