विधायक बबली के घर का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 08:06 PM (IST)

टोहाना (सुशील): टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली व किसानों के बीच टकराव के बाद माहौल गर्मा गया है। बुधवार शाम को विधायक देवेंद्र सिंह बबली के घर का घेराव करने के लिए जा रहे सैकड़ों किसानों को पुलिस ने विधायक के निवास से पहले नहर के पास रोक लिया। यहां पुलिस ने 25 से 30 किसानों को गिरफ्तार कर बसों में भर लिया।

PunjabKesari, haryana

बुधवार को विधायक व किसानों के बीच टकराव को देखते हुए टोहाना में 5 जिलों से पुलिस की करीबन 10 टुकड़िया पहुंची। विधायक के घर के घेराव की सूचना पर देर शाम जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार के नेतृत्व में 6 डीएसपी सहित सैकड़ों की संख्या में जवान किसानों को विधायक के घर जाने से रोकने के लिए गांव में पहुंचे। पुलिस ने विधायक के घर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर किसानों को रोका। जहां कुछ किसानों को गिरफ्तार किया गया।  

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static