कुरुक्षेत्र में किसानों ने किया हाईवे जाम, पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़े
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 05:57 PM (IST)

शाहाबाद (राजेश नावल्टी) : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने मंगलवार को शाहाबाद में धान की सरकारी खरीद न होने के विरोध में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि 22 सितंबर से धान खरीद शुरू होने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक गरीब किसानों की फसल नहीं उठाई गई।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मौके पर कहा कि सरकार केवल कागजों में खरीद दिखा रही है, जबकि हकीकत में मंडियों से एक कटोरी धान भी नहीं उठी। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। नाराज किसानों ने पहले मार्केट कमेटी कार्यालय के पास धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान शाहाबाद की एसडीएम चिनार चहल भी पहुंचीं और दो घंटे तक बातचीत की, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
बातचीत विफल होने पर किसान शिव मंदिर के पास जीटी रोड पर बैठ गए और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाडवा रोड पर बैरिकेडिंग कर दी और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। हालांकि किसान गलियों से निकलकर हाईवे तक पहुंच गए। प्रशासन फिलहाल किसानों को समझाने और जाम खुलवाने के प्रयास में जुटा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)