पंजाब से आए किसान खुद ही बना रहे है खाना, सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 03:38 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा की सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे है। सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे पर जाम की स्तिथि लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। पंजाब से आए किसान खुद ही खाना बना रहे है और जाम में फंसे हुए ट्रक चालको को खाना भी खिला रहे है। 
        
सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसान करमजीत ने बताया कि सिंघु बॉर्डर से 8 से 10 किलोमीटर पहले हम रुके हुए है। वह हमारे साथी जिनके पास राशन नहीं था वह पीछे थे उनको यहां लंगर में खाना खिला रहे हैं और यह जाम जो लगा हुआ है नेशनल हाईवे पर इसमें जम्मू कश्मीर में पंजाब के ड्राइवर भी फंसे हुए हैं जो हमारे लंगर में खाना खा रहे हैं।

ट्रक ड्राइवर पाली का कहना है कि लुधियाना से दिल्ली आया था ट्रक में होजरी का सामान लेकर आया था जो कि रास्ते में लंबा जाम मिला और यहां पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ओर अब किसानो के साथ खाना बनवा कर खाना खा रहे हैं और कोई खाने का रास्ता नहीं है अब किसानो का खाना पक्का रहे है, जब तक जाम नहीं खुलेगा तब तक कोई रास्ता नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static