प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को तरस रहे किसान, दफ्तरों के चक्कर काट हुए परेशान

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 06:17 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र सैनी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया जिसके अनुसार पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्तें आएंगी। इस के लिए एक प्रक्रिया के तहत आवेदन लिए गए और उनको ऑनलाइन किया गया। उनमें बहुत से किसानों के खाते में दो-दो किस्तें पहुंच चुकी है लेकिन बहुत से किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में पहली किस्त तो दूर फॉर्म तक ऑनलाइन नहीं दिख रहे।

PunjabKesari, Farmer, Prime minister, Kisan, Rupee

ऐसे किसान जिनके फॉर्म ऑनलाइन नहीं शो हो रहे वो अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। बहुत से किसान तो ऐसे हैं जिन्होंने कई बार फॉर्म भर दिए हैं लेकिन अभी तक फॉर्म ऑनलाइन नहीं हुए। अधिकारियों के दफ्तर से बस एक ही जवाब मिलता है कि ये लो फॉर्म ओर दोबारा भर दो। ऐसे में ये किसान अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं। गौरतलब है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक एक लाख 8 हजार किसानों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 66 हजार 400 किसानों के खाते में दो किश्तें जारी की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static