सोनीपत : लघु सचिवालय के बाहर किसानों का हल्ला बोल, मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 07:16 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। आज भी सोनीपत के लघु सचिवालय के बाहर किसान संगठन जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए, प्रदर्शन करते हुए नजर आए। किसानों की मांग है कि ऑर्बिट रेलवे कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण के मुआवजा राशि में बढोतरी, हाई वोल्टेज तारों में किसानों का मुआवजा, यूरिया खाद देते वक्त अन्य सामग्री देने का विरोध के साथ-साथ गोहाना अलुहाना शुगर मिल के पिराई सत्र शुरू करवाने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ सरकार एक रेलवे कॉरिडोर बना रही है। जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है लेकिन किसान इसके मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। जिसको सरकार ने मान भी लिया है लेकिन अभी तक किसानों के खाते में बढ़ोतरी की राशि नहीं पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ सोनीपत के सैकड़ों गांव के खेतों से हाई वोल्टेज तारों को निकाला जा रहा है। जिन खेतों से यह तारें जा रही हैं वहां किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ यूरिया खाद की खरीद पर दुकानदार किसानों को अन्य खाद बीज सामग्री लेने का दबाव डाल रहे हैं, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। गोहाना शुगर मिल के पिराई सत्र में देरी की बात किसान मोर्चा कर रहा है, इसको लेकर आज किसान जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और किसानों की मांग है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अन्यथा सरकार व जिला प्रशासन उनके आंदोलन के लिए तैयार रहे वो लघु सचिवालय के बाहर ही पड़ाव डालेंगे।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने बताया कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ सरकार एक रेलवे कॉरिडोर बना रही है जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन किसान इसके मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। जिसको सरकार ने मान भी लिया है लेकिन अभी तक किसानों के खाते में बढ़ोतरी की राशि नहीं पहुंची है। दूसरी तरफ सोनीपत के सैकड़ों गांव के खेतों से हाई वोल्टेज तारों को निकाला जा रहा है। जिन खेतों से यह तारें जा रही हैं वहां किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हम जब इसका विरोध कर रहे हैं तो अधिकारी उन्हें फोन करके धमका रहे हैं। हमें लग रहा है कि सोनीपत में अधिकारी नहीं बल्कि गुंडे काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ यूरिया खाद की खरीद पर दुकानदार किसानों को अन्य खाद बीज सामग्री लेने का दबाव डाल रहे हैं। जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। गोहाना शुगर मिल के पिराई सत्र में देरी से किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह यहीं पर स्थाई धरना लगाकर सरकार में जिला प्रशासन का विरोध करेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)