सोनीपत में Zudio के शोरूम में अचानक लगा आग, कर्मचारी और अन्य ने बाहर भाग बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 05:05 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक ): सोनीपत के एटलस रोड पर स्थित जुडियों नाम के शोरूम में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने से ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी।सूचना के बाद फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार एटलस रोड पर स्थित जुडियों में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कपड़ा शोरूम में अचानक आग लग गई।आग लगने के बाद शोरूम में मौजूद कर्मचारी और अन्य ने बाहर भागे और जान बचाई ,शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में कपड़ों में आग लगी थी और आग से आर्थिक नुकसान हुआ  है। आग में  कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।शोरूम कर्मचारी ने बताया कि अचानक आग लग गई थी। आग लगने से कपड़े जले हैं और सभी सुरक्षित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static