डीजल कम मिलने के शक में भड़का किसान, जमकर काटा बवाल(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 05:59 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): जाखल में चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक पंप पर किसान ने जमकर हंगामा कर दिया। बता दें किसान फिंलिग स्टेशन पर अपने वाहन में डीजल डलवाने अाया था, इस दौरान उसे शक हुअा कि पैसे पूरे लेकर डीजल कम डाला गया है।  जिसके बाद किसान भड़क गया औऱ तेल को मापने की बात कहने लगा, लेकिन मौके पर तेल मापने का कोई यंत्र न मिला तो बाल्टी के माध्यम से तेल चेक करवाया। लेकिन किसान संतुष्ट नहीं हुअा। उसने पंप मालिक पर धोखाधड़ी करने के अारोप जड़ दिए।
PunjabKesari

किसान सतनाम सिंह ने बताया कि उसने अपने वाहन में 599 रुपए का डीजल डलवाया लेकिन उसे कम मात्रा में डीजल दिए जाने की शंका हुई तो पेट्रोल पंप मालिक से तेल मापक यंत्र द्वारा जांच करवाने की बात कही।
PunjabKesari

उसका कहना है कि पंप पर किसी तरह का कोई मापक यंत्र नहीं था, जिससे साफ पता चलता है कि पंप लूट की जाती है।
PunjabKesari

पेट्रोल पंप मालिक मोहित ने बताया कि किसान को 599 रुपए का डीजल डलवाया जो कर्मचारी ने पूरी मात्रा में डाला। उसका कहना है कि किसान के सभी अारोप झूठे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static