सोशल मीडिया से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा था युवक, पुलिस ने किया ऐसे काबू
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:31 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक व सामाजिक भावनाएं भड़काने के आरोपी को यूपी के कोशांबी से गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 11 दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस में शिकायत दी। जिसमें कहा कि किसी ने सोशल मीडिया/ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक तरीके से पोस्ट डालकर सामाजिक व धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने का कार्य किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में साइबर क्राइम वेस्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से काबू किया। आरोपी की पहचान हरिओम मिश्रा उर्फ शौर्य मिश्रा (उम्र-25 वर्ष, शिक्षा एल.एल.बी) निवासी गांव चरवा, जिला कौशांबी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सोशल मीडिया का प्रयोग करने के दौरान उसे एक पोस्ट दिखाई दी। जिसे उसने वहां से उठाकर अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया।