ट्यूबवैल कनेक्शन न मिलने पर भड़के किसान, सीएम का पुतला फूंक विद्युत भवन पर जडा ताला

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:51 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर): ट्यूबवैल कनेक्शन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से कैथल के विद्युत भवन पर धरना दे रहे किसानों ने आज मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। यही नहीं गुस्साए किसानों ने विद्युत भवन पर ताला तक जड दिया।

पिछले कई दिनों से पिहोवा चौक पर स्थित विद्युत भवन पर बैठकर धरना दे रहे किसानों का गुस्सा आज सातवें आसमान पर पहुंच गया। किसानों ने बिजली मंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला भी फूंका। इसके बाद किसानों ने बिजली घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों से किसान ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसानों से इसका पैसा भी ले लिया है, किसान बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। हर बार उन्हें झूठा आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। फसलें सूख रही है और धान का सीजन भी शुरू होने वाला है। किसानों की मांग है कि उन्हें जल्द बिजली कनेक्शन दिए जाएं। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उन्हें कनेक्शन नहीं दिए गए तो यह आंदोलन उग्र रूप भी धारण कर सकता है। इसका जिम्मेदार पूर्णता सरकार होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static