रेल रोको आंदोलन जारी: किसानों ने सरकार को 27 अप्रैल तक का दिया समय, आज भी 63 ट्रेनें हुईं रद्द

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 12:59 PM (IST)

अंबालाः संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर शंभू रेलवे स्टेशन पर आंदोलन जारी है। किसान पिछले हफ्ते से ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि जब तक तीनों किसानों की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक रेलवे ट्रैक नहीं खोले जाएंगे। वहीं, किसानों ने सरकार को 27 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है।

किसानों के इस धरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते आज भी 63 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी है। वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमारे आंदोलन को 70 से अधिक दिन हो चुके हैं। आंदोलन के 100 दिन पूरे होने बाद शंभू, डबवाली और खनौरी बॉर्डर पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठा होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और हिमाचल के किसानों से अभी से तैयारी करने की अपील की है। पीएम मोदी पर कहा कि अगर उन्हें कोई संदेह है, तो उस दिन बॉर्डर पर आकर एक बार जरूर देख लें। किसान नेता ने कहा कि 1 मई को बॉर्डर पर हम मजदूर दिवस मनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static