डीएपी खाद के लिए किसानों को करनी पड़ी जद्दोजहद, पुलिस ने खुद बांटी पर्चियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 04:14 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  डीएपी खाद को लेकर किसानों को इन दिनों सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। आज सिरसा में डीएपी खाद का वितरण हुआ लेकिन इस दौरान भी किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। खाद के कम बैग  पहुंचे, लेकिन किसान बड़ी संख्या में डीएपी खाद लेने के लिए इफको केंद्र के बाहर पहुंच गए। किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस पहुंची और इंस्पेक्टर ने खुद किसानों को खाद की पर्चियां वितरित की।  

बिजाई के लिए डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानो  का कहना है कि वे सुबह से ही लाइनों में लगे हुए है लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है ।किसानो को खाद लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। प्रशासन की तरफ से पर्चियां बांटी  जा रही है व्यवस्था ठीक हो तो सभी को खाद मिल सकती है। वहीं अन्य किसान विकास का कहना है कि वे सुबह दस बजे के आये हुए है उन्हें एक कट्टा खाद चाहिए वो भी नहीं मिल रही ।  दिनेश ने बताया कि डीएपी खाद की कमी है और हर किसान को 2 कट्टे दिए जा रहे है उसके लिए भी लाइन में लगना  पड़ रहा है। ज्यादा भीड़ की वजह से लोग इधर उधर खाद के लिए भटक रहे है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static