कुंडली-सिंघु बॉर्डर से किसान लखीमपुर के लिए हुए रवाना, केजीपी पर पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 12:34 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत क्षेत्र में केजीपी और केएमपी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल लगाया गया है, जो किसान केजीपी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की तरफ जा रहा है उसकी गाड़ी का नंबर नोट करने के साथ-साथ उसका नाम पता भी पुलिस ने रजिस्टर्ड में दर्ज कर रही है और उनसे पूछताछ करने के बाद ही उनकी गाड़ी को आगे जाने दिया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि वह लखीमपुर की तरफ जा रहे थे तो उनसे रोक कर पूछताछ की गई है और उनका एड्रेस पता सब नोट किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन वह रुकने वाले नहीं हैं आगे जरूर जाएंगे। वही किसान नेता जमेल सिंह ने बताया कि वह वहां पर उनका रिश्तेदार गुजर गया है उसके अंतिम संस्कार में जा रहे हैं उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है जिससे वह दुखी और परेशान है क्योंकि वहां पर किसानों के साथ बहुत भारी अत्याचार हुआ है।