घग्गर नदी में पानी से हुए नुकसान का एक साल से नहीं मिला मुआवजा, किसानों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 03:23 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): भारतीय किसान यूनियन चढूनी के किसानों ने सोमवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सिरसा के लघु सचिवालय में रोष स्वरूप धरना लगा कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिरसा उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के हिसार जोन के प्रधान सिकंदर रोड़ी ने कहा कि अपनी मांगो का एक मांग पत्र उन्होंने सिरसा उपायुक्त को सौंपा है। सिकंदर ने बताया कि 2023 में घग्गर नदी में पानी आने से जो घरों और फसलों का नुकसान हुआ था। उनका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। सिकंदर रोड़ी ने कहा कि शामलात मुस्तरका जमीन मामले और सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने सहित कई मांगे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका ये संघर्ष लगातार जारी रहेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static