अब हरियाणा में भी तूल पकड़ने लगा किसान आंदोलन, आज सोनीपत से खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ किसानों का जत्था

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 12:09 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब से किसान दिल्ली कूच की मांग पर अड़े हुए है लेकिन हरियाणा पुलिस किसानों को दिल्ली जाने नहीं दे रही है तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। अब हरियाणा में भी किसान आंदोलन तूल पकड़ने लगा है। आज सोनीपत रेलवे स्टेशन से किसान ट्रेन में सवार होकर खनौरी बॉर्डर के लिए निकले और सरकार से किसानों ने सवाल पूछा कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन लेकिन वन नेशन वन एमएसपी क्यों नहीं।

शंभू बॉर्डर पर भी बढ़ा हरियाणा के किसानों का आवागमन 

बताया जा रहा है कि अब खनौरी बॉर्डर के साथ-साथ शंभू बॉर्डर पर भी हरियाणा के किसानों का आवागमन बढ़ रहा है और आज सोनीपत से जींद जाने वाली ट्रेन में किसान खनौरी बॉर्डर पर रवाना हुए और वहां एक दिन की भूख हड़ताल भी किसान करेंगे और जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए अरदास करते हुए नज़र आएंगे, वहीं किसानों ने सरकार से एक सवाल पूछा कि वन नेशन वन इलेक्शन लेकिन वन नेशन वन एमएसपी क्यों नहीं।

वहीं किसान बिजेंद्र और दलवीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वायदा खिलाफी की है और एमएसपी देने की मांग से मुकर गई। किसानों को दिल्ली जाने से भी रोका जा रहा है। हरियाणा और केंद्र सरकार ने जाति-पाति धर्म पर जनता को बांटने का काम किया और अब किसानों को बांटने का काम कर रही है। किसानों ने कहा कि आज हम खनौरी बॉर्डर पर जा रहे हैं और वहां एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे और जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए भी प्रार्थना की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static