टोहाना में धरना दे रहे किसानों ने उप तहसील का फैसला टाला, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 06:12 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): फतेहाबाद जिले के टोहाना में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर लंबे समय से धरना दे रहे किसान संगठनों ने उप तहसील में तालाबंदी करने का फैसला टाल दिया। इससे तहसील अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एसडीएम ने कहा है कि 15 अगस्त तक किसानों के खातों में मुआवजा राशि आ जाएगी।
बता दें कि बाढ़ग्रस्त इलाके में खराब हुई फसलो के मुआवजे की मांग को लेकर 170 दिनों से उप तहसील परिसर में किसान धरना दे रहे हैं। पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के किसानों को एसडीएम ने 15 अगस्त तक मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया है। पिछले करीब 170 दिनों से किसान लगातार उप तहसील जाखल प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और बुधवार को किसानों द्वारा उप तहसील को ताला लगाने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानो के बीच पहुंचकर बातचीत की और किसानों को आश्वासन दिया। तब जाकर किसानों के तालाबंदी के निर्णय को टाल दिया गया।
SDM प्रतीक हुड्डा ने स्वयं किसानों के बीच जाकर विश्वास दिलाया
अपनी मांगों को लेकर उप तहसील प्रांगण में किसान एकत्रित हुए और उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जाखल नायब तहसीलदार रसविंदर दुहुन भी पहुंचे और किसानों के एक 11 सदस्यीय शिष्टमंडल से बातचीत की। किसानों के शिष्टमंडल को एसडीएम टोहाना ने आश्वासन दिया कि उनकी मुआवजा राशि 15 अगस्त तक किसानों के खाते में आ जाएगी और प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने स्वयं किसानों के बीच जाकर विश्वास दिलाया, तब जाकर किसान माने।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)