विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर पहुंचे किसान, झोली फैला कर मांगा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 01:39 PM (IST)

नारनौंद (हरकेश जांगड़ा): 10 मार्च को कांग्रेस के द्वारा लाए जा रहे अविश्ववास प्रस्ताव को लकेर आज सैंकड़ों किसान नारनौंद हलके विधायक नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने झोली फैला कर विधायक का वोट मांगा। किसानों ने विधायक राम कुमार गौतम से अपील की है कि वह विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दें।
गौर रहे कि तीन नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के किसान दिल्ली मे धरना लगाए बैठे है। इसी को लेकर हरियाणा में सरकार गिराने को लेकर कांग्रेस द्वारा अविश्ववास प्रस्ताव लाया गया है, जिसे लेकर आज प्रदेशभर किसानों द्वारा भाजपा विधायकों के आवास स्थान पर प्रदर्शन किए जा रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)