1 मई को मिलेगी किसानों को नए शुगर मिल की सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:19 AM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत एक मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। डाहर शुगर मिल के शुरू होने पर उसका उद्घाटन करेंगे।गन्ना किसानों को जो गन्ने को लेकर परेशानियां होती थी वह अब दूर हो गई है क्योंकि गन्ना किसानों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ रहा।वहीं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में हमारे बहुत से गन्ने के किसानों का पेमेंट फंसा हुआ है उसके बारे में भी मुख्यमंत्री को इस से अवगत कराया जाएगा।  गन्ना किसानों को उनका पेमेंट उत्तराखंड सरकार दे सके।

वहीं दूसरी तरफ नए बस स्टैंडका भी शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद गांव डाहर स्थित नई शुगर मिल 1 मई से फिर से शुरू होने जा रही है। इस बार मिल को 30 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। इसके लिए नई शुगर मिल में पेराई ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले मिल को 20 हजार क्विंटल क्षमता के साथ चलाया जा रहा था। बीच में ब्रेक देने के बाद इसकी क्षमता में दस हजार क्विंटल का इजाफा किया गया है। अब नई मिल को 30 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता से चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static