Fatehabad Accident: टोहाना में टाटा एस गाड़ी पलटने से 12 घायल, बरवाला जा रहे थे सभी यात्री
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:19 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के गांव नांगली के मोड़ पर एक टाटा एस गाड़ी पलट गई, जिसमें गाड़ी सवार और बाइक सवार कुल 12 लोग घायल हो गए। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। घायल सभी लोग जींद जिले के नरवाना के गांव खड़वाल के बताए गए हैं।
घायलों की पहचान
घायलों में शामिल हैं बाइक सवार 28 वर्षीय चेतन, 24 वर्षीय प्रदीप, 22 वर्षीय सोनू तथा टाटा एस में सवार दलाल सिंह (60 वर्ष), अमन (25 वर्ष), राजेंद्र और चालक मनदीप। इस दुर्घटना में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।
हिसार जिले के बरवाला जा रही थी सवारियांः चालक
चालक मनदीप ने बताया कि वह नंगला गांव से सवारियों को लेकर हिसार जिले के बरवाला जा रहा था। सामने से तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, सुरक्षा के लिए गाड़ी को साइड में करने की कोशिश में वह खेत में पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।
हादसे में घायल नंगला निवासी राजेंद्र ने बताया कि वे रिश्तेदारी में मौत के कारण बरवाला जा रहे थे, लेकिन नांगली के पास यह हादसा हो गया। यह हादसा चार महिलाओं समेत 10 लोगों के घायल होने का कारण बना है।