Fatehabad Crime: धुंध का फायदा उठाकर भाग रहा था नशा तस्कर फौजी, NCB ने अपनाया ये तरीका, मिनट में लिया पकड़

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:10 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को थाना नारनोंद एरिया से गिरफ्तार किया। 

आरोपी के पास से 11.880 किलोग्राम गांजा बरामद

उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों की ओर से सूचना मिली की कि 5 नशा तस्कर नशे की डिलीवरी के लिए गांव गुराणा बस स्टैंड आए हैं, तुरंत एक्शन लेते हुए उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू का प्रयास किया, जिसमें घनी धुंध और अंधेरे का फायदा उठाते हए 2 नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों के आड़ लेकर भाग निकला, जबकि एक तस्कर को काबू कर लिया गया। पेट्रोलिंग टीम को संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 11.880 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ युवक के पास से एक अवैध पिस्टल, 7.62mm के 7 जिंदा कारतूस, 8mm के 8 जिंदा कारतूस और 9mm के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पर मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 और आर्म्स अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

आरोपी पर 24 से अधिक मामला दर्ज

बता दें आरोपी की पहचान रवींद्र उर्फ फौजी निवासी जींद जिले के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, फेरोती, जान से मरने की धमकी देने और गिरोह बनाने जैसे 24 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें जींद जिले के 15, पानीपत के 4, करनाल के 3 और सोनीपत के 2 मुकदमें शामिल हैं।  

नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर NCB इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कि एक नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11.880 किलोग्राम गांजा के साथ अवैध हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी हैष उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ 24 से अधिक मामले दर्ज हैं।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static