बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी बाइक
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 11:04 AM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव नगला साधान के पास देर रात बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गांव सागड़ी निवासी नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पंहुची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंची, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा आगामी जांच शुरू कर दी है।
बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहा था मृतक
मृतक व्यक्ति नरेश के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि कल मृतक की बेटी का जन्मदिन था। जिसको लेकर नरेश देर रात दामला से अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर आ रहा था। देर रात धुंध के कारण गांव नगला साधान के पास उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि मृतक नरेश के पास दो बच्चे है और नरेश गांव दामला में बारबर की दुकान कर अपने परिवार का गुजारा करता था।
वहीं डॉक्टर अंकुश राय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल को रात करीब 12 बजे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जिसके बाद जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को कर दी थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)