हरियाणा: शादी वाले घर में पसरा मातम, पल में छीन गई खुशियां, हादसे में मां-बेटा व भतीजी की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 08:39 AM (IST)

नूंह : हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां नूंह में शुक्रवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। पुन्हाना-जुरहेडा रोड पर क्रेशर प्लांट के समीप थार गाड़ी की टक्कर से मां-बेटे और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवार में आज शादी थी। हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर थार गाडी छोड़ मौके से भाग गया। घटना स्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

आज मृतका के मुबीना के देवर की जानी थी बारात

मृतकों की पहचान मुबीना पत्नी अलीजान (35), फरदीन पुत्र अलीजान (17) निवासी लहरवाड़ी और रोनिशा (4) पुत्री रासिद निवासी बिलग राजस्थान के रूप में हुई है। मुबीना, फरदीन व रोनिशा शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर कामां थाना के बिलग गांव के लिए जा रहे थे। वह डूडोली गांव की सीमा में क्रेशर प्लांट के समीप बाइक को रोक कर आपस में बातचीत करने लग गए। इसी बीच जुरहेडा की ओर से अचानक तेज रफ्तार से आ रही थार गाडी ने उनको टक्कर मार दी। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे व एक भतीजी शामिल है। आज मुबीना के देवर की बारात जानी थी, लेकिन जैसे ही शुक्रवार को परिजनों के पास तीन मौतों की खबर पहुंची तो शादी की तमाम खुशियां मातम में तबदील हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static