सिरसा ब्रांच नहर में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, कम किया जाएगा का नहर का पानी

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 05:29 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले के पुंडरी विधानसभा के गांव कौल के पास से गुजरने वाली सिरसा ब्रांच में एक के डूबने की आशंक जताई जा रही। कथित डूबने वाले व्यक्ति का नाम सागर पुत्र ओम प्रकाश बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम किसी व्यक्ति द्वारा सागर के पिता ओम प्रकाश को सूचना दी गई कि एक मोबाइल व कपड़ा नहर के किनारे पड़ा0 है।

पिता ओमप्रकाश ने बताया कि कल देर शाम जैसे ही उसे सूचना मिली वह उसी समय मौके पर पहुंचा, तो देखा कपड़े व मोबाइल उस के पुत्र सागर के ही थे। पिता ओम प्रकाश ने बताया कि शायद वो नहाने ही आया था।

वहीं ढांड थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया देर रात किसी ने 112 पर सूचना दी कि सागर के कपड़े व मोबाइल नहर के किनारे पड़ा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया की 112 पर सूचना मिलने पर वह तुरंत देर रात अपनी पुलिस टीम के साथ 11:00 बजे कौल गांव की सिरसा ब्रांच पर पहुंचे। जंहा उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है व कार्यवाई जारी है  ।

ढांड खंड के नायब तहसीलदार गौरव कौशिक ने बताया की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरूकर दी गई है। सिचाई विभाग भी कश्ती का प्रबंध कर रहा है। इस के इलावा संबंधित विभाग को भी पानी को कम करने के लिए अपील कर दी गई है। पानी कम होने के बाद ही उस युवक के बारे में कुछ पता लग पाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static