सिरसा वाले बाबा का फिर सताने लगा डर, शिकायतकर्ता ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा में अपने अनुयायियों को कथित तौर पर नपुंसक बनाने का मामला फिर से चर्चा में है। इस मामले में शिकायतकर्ता और गवाह को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से अपनी जान का खतरा बताया है। इसके लिए उन्होनें CBI कोर्ट में आवेदन दायर कर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मांग की है। CBI की ओर से दायर आवेदन को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।
इस मामले में अब गवाह के 28 जुलाई को होने वाली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस और सुरक्षा को लेकर बहस होगी। वहीं 2 अगस्त को अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिलहाल दुष्कर्म के 2 मामलों में सुनारिया जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)