बदमाशों का आतंक जारी, प्रॉपर्टी डीलर पर किया हमला, CCTV में कैद वारदात

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 05:36 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में बेखौफ बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। ताजा मामला सोमवार को सामने आया है, जब बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर पर तेजदार हथियारों से हमला व फायरिंग कर दी। बता दें कि पिछले दिनों में सोनीपत में 6 हत्याकांड सामने आए हैं, लेकिन पुलिस वारदातों को रोकने में नाकाम रही है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के मिशन रोड पर टीका राम गल्र्स कॉलेज के पास हमेशा पुलिस वैन खड़ी रहती है। इसके बावजूद हथियारों से लैस दर्जनभर बदमाशों ने ओम साई प्रोपर्टी के ऑफि पर बैठे दो युवाओं अमित और सौरव पर हमला बोल दिया। हमले की जानकारी देते हुए सौरव ने बताया कि वो हमारे कैफे पर घुस कर किसी को ढूढ रहे थे, लेकिन हमने उन्हें रोका, तो हम पर हमला कर दिया।
PunjabKesari
हमले के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही हैं,वहीं गंभीर रूप से घायल हुए सौरव को आनन-फानन में सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static