भाई से मिलने जा रहा था युवक, बदमाशों ने अपहरण के बाद की लूट, ऐसे चंगुल से छूटा युवक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:13 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): भाई से मिलने के लिए जा रहे युवक का कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया। युवकों ने मारपीट के बाद उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान इन बदमाशों ने युवक पर दबाव बनाया कि वह अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनसे रुपए मंगवाए। इसी दौरान युवक इन बदमाशों के चंगुल से बच निकला और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों की पहचान बालियावास निवासी विकास और दीपक के रूप में हुई। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। आरोपियाें के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 790 रुपए बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों द्वारा युवक को अकेला जाते हुए देखा और उसे लूटने की योजना बनाई। आरोपियों के खिलाफ गुड़गांव ही नहीं बल्कि फरीदाबाद व अन्य जिलों व राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनके विषय में पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले राजा ने सेक्टर-65 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह बहारामपुर में रहता है। वह कल अपने भाई से मिलने के लिए सेक्टर-17 जा रहा था। रात को जब वह बहरामपुर के पास से गुजर रहा था तो इकाे गाड़ी में सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और उससे मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उससे मोबाइल, पर्स व 1500 रुपए नकद लूट लिए। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों को फोन कर 25 हजार रुपए मंगवाने का दबाव बनाया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी दौरान उसके भाई का फोन आया। इन बदमाशों ने फोन पर उसके भाई से बात की और उनसे कहा कि राजा ने अत्याधिक शराब पी है और वह उनकी गाड़ी में है। उसे ले जाना है तो 25 हजार रुपए देने होंगे।
इन बदमाशों ने उसे धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी तो वह राजा को मार देंगे। आरोपियों का फोन कटते ही अपहृत युवक के भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस दौरान मौका पाकर राजा भी इन बदमाशों के चंगुल से निकल आया और पूरी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक और विकास को काबू कर लिया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इको गाड़ी भी बरामद की जोकि दीपक की है। यह कैब चलाते हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।