महिला डॉक्टर ने नहीं उठाया फोन, डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत(Video)

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 03:14 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले का सबसे बड़ा अस्पताल हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे एम्बुलैंस फील्ड मैनेजर हो या फिर चिकित्सक, नर्सों आदि पर अपनी ड्यूटी में लापरवाही के आरोप लगते आते रहे हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। कुछ इसी तरह का ही एक मामला सरकारी अस्पताल में देखने को मिला। यहां पर दाखिल गर्भवती ने एक शिशु को जन्म दिया और कुछ क्षण बाद शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते शिशु की मौत हुई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।  
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार स्वामी नगर निवासी राजेश कुमार की पत्नी बिंदिया की डिलीवरी होने वाली थी। देर रात जब बिंदिया की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो उसको करीब 2 बजे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बिंदिया की हालत बिगड़ती देख वहां तैनात नर्स ने इसकी सूचना चिकित्सकों को देने के लिए उनके मोबाइल पर कई कॉल किए लेकिन चिकित्सकों ने फोन पिकअप नहीं किया। ऐसे में करीब 6 बजे बिंदियां ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन मौके पर चिकित्सक नहीं होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे की मौत से परेशान हुए अभिभावकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल चिकित्सकों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। 
PunjabKesari
अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिंदिया के पति राजेश ने कहा कि अगर चिकित्सक अस्पताल पहुंच जाते उनके घर पैदा हुआ शिशु इस दुनिया में होता। उन्होंने कहा कि वे दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे और दोषियों को सजा दिलवाकर रहेंगे।
PunjabKesari
एस.एम.ओ., सिविल अस्पताल का कहना है कि इस तरह की शिकायतें कई बार आ चुकी हैं। इस बात से आला अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा और दोषी महिला चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static