महिला पुलिसकर्मी ने बस कंडक्टर को जड़ा थप्पड़, गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों का जमकर हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:32 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के बस स्टैंड पर आज मामूली कहासुनी को लेकर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज बस के कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बस स्टैंड पर जमकर गम हुआ। रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे SHO ने भी परिचालक से अभद्रता करते हुए उसे थाने न जाने की बात कही। गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए बस परिचालक रामफल ने बताया कि हरिद्वार से हिसार जा रही बस का यमुनानगर बस स्टैंड पर स्टॉपेज था। जब वह बस को काउंटर पर लगा रहे थे तो बीच में एक बाइक खड़ी थी। जब उन्होनें उसे हटाने को कहा तो बाइक वाले महिला और पुरुष ने उससे झगड़ा करना शुरु कर दिया।
महिला पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़
परिचालक ने बताया कि इस कहासुनी के बीच महिला ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे थप्पड़ मारा। वहीं उसके साथ व्यक्ति ने भी मारपीट की। बिफरे कर्मियों ने बस स्टैंड पर हंगामा शुरु कर दिया। रोडवेज कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर पहुंचे एसएचओ ने भी उनसे अभद्रता करते हुए उसे थाने ले जाने की बात कहने लगे।
पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस बात से गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। 3 घंटे तक लगातार हंगामा जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस हंगामें से सवारियों को काफी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)