भिवानी में खाद के लिए मारामारी, किसानों को नहीं मिल पा रही एक भी बोरी, बोले- खाली हाथ लौटा दिया जाता
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:28 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): जिला में यूरिया खाद के लिए जबरदस्त मारामारी मची हुई है। किसानों को सुबह लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। आज यानी मंगलवार को यूरिया और डीएपी खाद के लिए भिवानी जिला के गांव दिनोद व सिरसा घोघड़ा के करीब 205 किसान अनाज मंडी में पहुंचे। सभी खाद लेने वाले किसानों ने अपने कागजात तैयार किए थे। ताकि उपायुक्त को ज्ञापन के साथ दिया जा सके।
किसानों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से खाद के लिए लगातार अनाज मंडी स्थित सरकारी खाद की दुकान पर पहुंच रहे लेकिन उनको खाद नहीं मिल पा रही है। सुबह उनको अगले दिन की कह कर वापस भेज दिया जाता है, लेकिन शाम 5 बजे के बाद खाद के स्टॉक को दाएं-बाएं किया जा रहा है। किसानों ने निजी दुकानदारों को भी खाद देने का आरोप लगाया। अगर वे निजी दुकानदारों के पास खाद के लिए जाते हैं तो उनको यूरिया व डीएपी खाद के साथ अन्य सामान बेच रहे हैं।
खाद न मिलने से फसलों का विकास रुक गया : मनोज
गांव दिनोद के किसान विनोद कुमार व लोहानी के किसान जयभगवान शर्मा ने बताया कि अगर इस वक्त खरीफ की फसल में यूरिया खाद नहीं डाली गई तो उस फसल में फुटाव व उसका बढवार पूरी तरह से रुक जाएगा। जिसका सीधा असर उसकी औसतन पैदावार पर पड़ेगा। इसी तरह गांव सिरसा घोघड़ा के किसान मनोज कुमार ने बताया कि खाद न मिलने से फसलों का विकास रुक गया है। उन्होंने उपायुक्त से उनको पर्याप्त डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध करवाए जाने की मांग की।
किसानों ने उपायुक्त से की पर्याप्त यूरिया व डीएपी खाद दिलाए जाने की मांग
यूरिया खाद की मांग को लेकर आधा दर्जन गांव के किसान उपायुक्त से मिले। किसानों ने उपायुक्त से पर्याप्त यूरिया व डीएपी खाद दिलाए जाने की मांग की। किसानों ने बताया कि वे यूरिया व डीएपी खाद के लिए रोजाना भिवानी सुबह 5 बजे पहुंच रहे हैं। लेकिन उनको यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि खाद आज नहीं कल बांटी जाएगी। खाद न मिलने से उनके खेतों खरीफ की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। अगर यही हाल रहा तो फसलों की औसतन पैदावार में काफी कमी आएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)