सोहना में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मजदूरों का सामान जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 05:27 PM (IST)
सोहना(सतीश): शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी में मजदूरों की झुग्गियों में भीषण में आग लग गई,जिससे कई झुग्गियां और सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि इन झुग्गियों में रहने वाली महिलाएं दिन-रात मेहनत करके गांव जाने के सामान की खरीदारी की थी, लेकिन आग की चपेट में आने में सारा सामान जलकर राख हो गया, गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग लगने के समय ज्यादातर मजदूर काम पर गए थे। घटना की सूचना मिलते फायर विभाग मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)