जमीन के टुकड़े को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष , एक की मौत, 22 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:25 AM (IST)

शाहाबाद मारकंडा(ब्यूरो): शाहाबाद के गांव खरींडवा में जमीन विवाद को लेकर 2 गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में पथराव व हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ तथा अनगिनत फायर किए गए। झगड़े में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि करीब 22 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि खरींडवा में 5 कनाल 7 मरले विवादित जमीन है। इस पर मुस्लिम समुदाय और दूसरे पक्ष के लोग अपना कब्जा बता रहे हैं जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग कब्रिस्तान में बैठे बातचीत कर रहे थे कि कुछ हथियारबंद लोग ट्रैक्टर व कारों में सवार होकर आए और उनसे मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के वाहनों को पलट दिया और शीशे तोड़ दिए। 

झगड़े में मुस्लिम समुदाय के मंगतद्दीन की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के 22 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ को पी.जी.आई. चंडीगढ़ तथा कुछ को एल.एन.जे.पी. कुरुक्षेत्र रैफर किया गया है। एस.पी. अभिषेक गर्ग और थाना प्रभारी मलकीत सिंह गांव व अस्पताल में पहुंचे और घायलों से बातचीत की। खरींडवा में तनाव के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static