पंचकूला में Fighter jet क्रैश, जलकर खाक हुआ विमान...पायलट ने मुश्किल से बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंचकूला: पंचकूला के रायपुररानी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मंडलाए में फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट गिरने से पहले पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिसके चलते वह बच गया। फाइटर जेट पूरी तरह जल गया है और उसका टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों को जैसे ही फाइटर जेट के गिरने का पता चला, तो वह मौके पर पहुंचे और पायलट को जंगलों में जाकर निकालने के प्रयास में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

PunjabKesari

घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

PunjabKesari

पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले उसे जमीन पर किसी भी आवासीय क्षेत्र से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static