दर्दनाक हादसा: पंचकूला के मोरनी में खाई में गिरी थार, 1 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 04:31 PM (IST)
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। मोरनी में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक में एक की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मोरनी के पहाड़ी इलाके में हुआ। जहां अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और थार गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)