हरियाणा में टैक्स फ्री हुई फिल्म ''The Sabarmati Report'', CM सैनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 02:13 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने देर रात बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री ने खुद कैबिनेट के साथ फिल्म देखने के बाद लिया है। 

जानकारी के मुताबिक सीएम नायब सिंह सैनी अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंगलवार शाम को चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में फिल्म देखने पहुंचे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं से एक घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है।

सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म में मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभालने की कोशिश की है। इस फिल्म को देखने को बाद लोगों को समझना चाहिए कि किस तरह से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने राजनीति की। वहीं इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ित लोगों को भी अपनी बात कहने का अवसर मिला है। 

PM मोदी भी कर चुके तारीफ 

बता दें कि गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड हुआ था और उसके बाद दंग भड़के थे। जिसको लेकर यह फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट ' बनाई गई है। यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने कहा था कि जो सच होता है वो सामने आ ही जाता है। वहीं हरियाणा के अलावा इसे छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static