टूलकिट मामले में किए गए ट्वीट का मामला, हरियाणा के गृह मंत्री विज के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को लेकर किए गए ट्वीट ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है। विज के ट्वीट करने के बाद उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

FIR against Haryana Home Minister anil Vij

गौर रहे कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को लेकर सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट किया, लेकिन विज के इस ट्वीट पर ट्विटर ने उनको नोटिस भेजा है। यह नोटिस एक जर्मन उपयोगकर्ता से मिली शिकायत के आधार पर भेजा गया है। नोटिस में लिखा है कि जर्मन 'नेटवर्क प्रवर्तन अधिनियम' के तहत, ट्विटर को जर्मनी के लोगों द्वारा सूचित उपयोगकर्ताओं को नोटिस प्रदान करना है।  

FIR against Haryana Home Minister anil Vij

अनिल विज ने ट्वीट कर कहा था कि देश विरोध का बीज जहां कहीं भी हो, उसका समूल नाश कर देना चाहिए। बता दें कि  अनिल विज अक्सर ट्विटर के जरिये अपने विचार सबके सामने रखते है।  पर्यावरण अधिकार कार्यकर्ता दिशा रवि को सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' कथित रूप से साझा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static