इनेलो नेता के बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, बड़े घोटाले की आशंका (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 02:47 PM (IST)

अंबाला/चंडीगढ़(ब्यूरो): अंबाला से इनेलो नेता ओंकार सिंह के बेटे के खिलाफ स्टेट विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बना दी गई हैं। इस मामले में एसपी विजिलेंस ने बड़े घोटाले की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, ओंकार सिंह के बेटे दमनप्रीत सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी , 420 , 467 , 468 , 471 के तहत मामला दर्ज किया है।

एफआईआर के मुताबिक, दमनप्रीत सिंह ने प्लाट खरीदने के कागजात में छेड़छाड़ की है। दरअसल, अंबाला के गांव करधान के एक रिहायशी प्लाट की रजिस्ट्री के लिए इनेलो नेता ओंकार सिंह की पत्नी के नाम तहसील कार्यालय में बैनामा दाखिल किया गया है। जिसमें 35 हजार का स्टांप पेपर लगाया गया। वहीं बैनामे पर तहसीलदार के हस्ताक्षर करते समय ध्यान आया कि जो स्टांप पेपर दिया गया है, उसमें छेड़छाड़ की गई है। जिसका आरोप दमनप्रीत सिंह पर लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static