यमुनानगर की प्लाईवुड फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिग्रेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 04:16 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर शहर की लक्कड़ मंडी स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की लपटें उठती देख फैक्ट्री मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे हालात गंभीर हो गए। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की लगातार कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

PunjabKesari

आग लगने की इस घटना में फैक्ट्री में रखा प्लाईवुड और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static