पानीपत में शराब ठेके में लगी आग: शटर से धुआं निकलते देख राहगीरों ने मालिक को बताया...लाखों रुपए का नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 11:01 AM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में नेशनल हाइवे-44 पर जीटी रोड पर पीवीआर मॉल के बाहर शराब ठेके पर मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से ठेके में रखी शराब, इन्वर्टर बैटरी सहित अन्य सामान जल गया। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में 35 से 40 लाख का नुकसान हुआ है।
ठेकेदार विमल राणा ने बताया कि उन्होंने 12 जून को ही ये ठेका शुरू किया है। ठेके में करोड़ों का माल रखा है। बीती रात को ठेका ठीक से बंद कर सभी घर चले गए थे। दो कारीगर ठेके के ऊपर बने कमरे में रहते हैं, जोकि वही पर सो रहे थे। विमल राणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे राहगीरों से ठेके के शटर से धुआं बाहर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उसने ऊपर सो रहे कारीगरों को फोन किया और हादसे के बारे में बताया। साथ ही दमकल को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)