Kurukshetra : गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 01:19 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: जीटी रोड पर मसाना गांव के अंदर पराली से गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री और राइस मिल के अंदर आग लग गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।


फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का माल एक ही झटके में जलकर स्वाहा हो गया। उन्होंने कहा की बॉयलर के बैक मारने से आग लगी है ,किसान का ज्यादा नुकसान न हो इसलिए पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी किसान के खेत में भेजी। वहीं गेहूं के खेतों के मालिक ने कहा कि आज इतनी तेज थी कि आग की वजह से गेहूं की तैयार पक कर खड़ी फसल भी जल गई है।

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।  उन्होंने कहा की उनकी तरफ से डायल 112 पर भी फोन किया गया लेकिन समय पर वो नहीं पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया की उन्हे जैसे सूचना मिली वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया की आग बुझाने के लिए 4 गाडियां बुलाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static